Instagram Reels के बारे में तो आप जानते ही होंगे लोग इससे काफी पैसा कमा रहे हैं । यहाँ मै इन्स्ताग्राम से लाखो रूपए कमाने का खुलासा करने जा रहा हूँ
कुछ समय पहले Facebook ने Instagram Reels बोनस का न्य फीचर लांच किया था l बहुत से लोगों इस फीचर से काफी अच्छे पैसे कमाए हालाँकि अभी यह प्रोग्राम बंद हो चूका है ।
Instagram में जल्द ही न्य Monetization का क्राइटेरिया आने वाला है जिसके बाद आप लोग इससे पैसे कमाएंगे । अब की बात करें तो लोग Instagram से बिना Monetization के भी अच्छा पैसा कमा रहे हैं ।
असल में लोग दूसरों की रील्स और Youtube वीडियो को कॉपी करके और मॉडिफाई करके अपने पेज पर डालते हैं जिससे उनके पेज तेज़ी से ग्रो होते हैं और अच्छे followers भी आ जाते हैं
।
अच्छे खासे फोल्लोवेर होने के बाद यह लोग दुसरो से स्टोरी लगाने का पैसा चार्ज करते हैं। जिनके लाखों में followers होते हैं वो स्टोरी लगाने का 500 रूपए से 10,000 या इससे ज्यादा पैसा मांग लेते हैं
आपको बता दूँ रील्स, Instagram में followers बढाने का सबसे अच्छा तरीका है । अगर आपकी कोई एक भी रील मिलियन में व्यूज लाती है तो आपको काफी ज्यादा फोल्लोवेर मिल जायेंगे
अगर आप Individual क्रिएटर हैं और आपका कंटेंट ओरिजिनल है तो आप ब्रांड प्रमोशन से भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं और लोग इसी तरह पैसा कमा भी रहे हैं ।
अब आप समझ गये होंगे की लोग रील्स बनाकर किस तरह पैसे कमा रहे हैं । अगर आपको भी Instagram में जल्दी followers बढ़ाने है तो रील्स पर ज्यादा फोकस करें