Long term Investment में यह 3 स्टॉक देंगे भरी मुनाफा 

शेयर मार्किट से करोड़ो कमाने के लिए शेयर को लम्बे समय तक होल्ड रखना बहुत ही जरूरी है. 

आपको ऐसी कम्पनी में इन्वेस्ट करना चाहिए जिसकी डिमांड सालो तक बनी रहे. ऐसी कम्पनी के शेयर सालों तक बढ़ते ही रहते हैं और भारी मुनाफा कमा के देते हैं. 

यहाँ मै ऐसी ही कुछ कंपनी के स्टॉक्स के बारे में बताने जा रहा हूँ जिसे अगर आप लम्बे समय तक होल्ड रखते हैं तो भरी मुनाफा कमा सकते हैं. 

1. Asian Paints - यह स्टॉक हर 3 से 5 साल में अपने इन्वेस्टर के पैसों को डबल कर रहा है और आगे भी इसके ग्रोथ के बहुत ज्यादा चांसेस है. 

2. D Mart - पिछले 5 सालों में इसने 271.66% का रिटर्न दिया है. ऑफलाइन मार्किट में यह कम्पनी बहुत ही आगे है और ऑफलाइन मार्किट कभी भी खत्म नही होने वाली है. 

जब कभी भी ऑनलाइन स्टोर में दिक्कत देखने को मिलेगी  इस कंपनी की वैल्यू बहुत ही बढ़ जाएगी और आने वाले समय में इसकी ग्रोथ होने के बहुत ज्यादा चांस है. 

3. Tata Elxsi - TaTa का यह स्टॉक AI, सेमीकंडक्टर और EV में अपने पैर जमा रहा है. जैसे की हम जानते हैं तीनो ही चीजों की भविष्य में बहुत दी डिमांड रहने वाली है. 

इस वजह से इस कंपनी की ग्रोथ के बहुत ज्यादा चांसेस है. अभी इस कम्पनी का शेयर प्राइस 7,254 रूपए चल रहा है. इसने पिछले 5 सालों में 761.63% का रिटर्न दिया है. 

बताए हुए स्टॉक पर अगर आपने पहले ही इन्वेस्ट किया हुआ है और उसको बेचने की सोच रहे थे तो अब आपको एक बार फिर से सोच लेना चाहिए