Share Market में करोड़ो कमाना है तो इन स्टॉक को लम्बे समय तक होल्ड करें
LIC india की बहुत बड़ी Insurance Company है. यह कंपनी 17 मई 2022 को लिस्ट हुई थी.
लिस्टिंग के बाद से ही इसके शेयर का प्राइस 31% गिर चूका है. अब सवाल यह है क्या इस कंपनी में इन्वेस्ट करना चाहिए ? या फिर
जिन लोगो ने इस कंपनी ने इवेस्ट करके रखा हुआ है उन्हें होल्ड करना चाहिए या नही ?
LIC एक sarkari कंपनी है तो मेरे हिसाब से अभी इस शेयर में इन्वेस्ट नही करना चाहिए क्योंकि इसका प्राइस लगातार गिर रहा है और उमीद है अभी और गिरेगा
जिन लोगों ने इस शेयर में इन्वेस्ट कर दिया है उनको जल्दी से जल्दी लोस बुक कर लेना चाहिए और अपने पैसे को कहीं और दूसरी जगह इन्वेस्ट कर देना चाहिए
जो लोग इस शेयर से घाटा उठा चुके हैं उन लोगों को बिलकुल भी उम्मीद नही है की यह शेयर आने वाले एक साल में अपना हाई भी टच कर पायेगा लेकिन अगर आप अभी लोस
बुक करके दुसरे शेयर में इन्वेस्ट करते हो तो जरूर आपका लोस कवर होगा और एक साल में रिटर्न भी मिल जायेगा.
मेरी सलाह तो यही है की जल्दी जल्दी से इस शेयर को बेचकर loss बुक कर ले और इसकी जगह किसी और कंपनी में इन्वेस्ट कर दें