कौन सा स्टॉक कब और कितना Dividend देने वाला है कैसे पता करें ?
दोस्तों जब हम शेयर में इन्वेस्ट करते हैं तो उसके बढ़ने का बेसब्री से इन्तेजार रहता है. अगर कोई स्टॉक ग्रोथ के साथ अच्छा Dividend भी देता है तो बहुत ख़ुशी होती है.
बहुत से लोगों को दिक्कत होती है और उनको पता नही होता है की यह कैसे पता करें की कंपनी कब और कितना Dividend देने जा रही है.
इसको आप बड़ी आसानी से पता कर सकते हैं अगर आपके पास Upstox App है. अगर आपके Upstox App में अकाउंट नही है तो उसमे अकाउंट बना लें