कौन सा स्टॉक कब और कितना Dividend देने वाला है कैसे पता करें ? 

दोस्तों जब हम शेयर में इन्वेस्ट करते हैं तो उसके बढ़ने का बेसब्री से इन्तेजार रहता है. अगर कोई स्टॉक ग्रोथ के साथ  अच्छा Dividend भी देता है तो बहुत ख़ुशी होती है. 

बहुत से लोगों को दिक्कत होती है और उनको पता नही होता है की यह कैसे पता करें की कंपनी कब और कितना Dividend देने जा रही है. 

इसको आप बड़ी आसानी से पता कर सकते हैं अगर आपके पास Upstox App है. अगर आपके Upstox App में अकाउंट नही है तो उसमे अकाउंट बना लें 

Upstox में किसी भी स्टॉक के डिविडेंड के बारे में अच्छे से जानकारी दी होती है. 

जब आप Upstox में किसी स्टॉक का डिविडेंड पता करने के लिए उस स्टॉक को सर्च करें जिसके बाद उस स्टॉक की सारी जानकारी आ जाएगी. 

इसके साथ ही उस स्टॉक की डिविडेंड की जानकारी भी दी होती है. जैसा की आप Rites को देख सकते हैं यह साल में 4 बार डिविडेंड देता है. 

डिविडेंड के अलावा  Upstox में आप किसी स्टॉक की कंपनी प्रोफाइल, शेयर होल्डिंग, प्रोमोटर्स और उसके फंडामेंटल की जानकारी आसानी से जान सकते हो. 

Upstox में अकाउंट कैसे खोलना है इसकी जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करके पोस्ट को पढ़ सकते हो.