Jio Book लैपटॉप की 10 खास बाते. इसको कैसे आर्डर करें ?
Jio ने अपना पहले लैपटॉप Jio Book लांच कर दिया है. यह लैपटॉप खास तौर पर स्टूडेंट और मल्टीटास्किंग के लिए डिजाईन किया गया है..
इस लैपटॉप का प्राइस मात्र 15,818 रूपए है. इसको Reliance Digital की website की से आसानी से खरीदा जा सकता है.
Jio Book में 11.6-inch display दी गयी है. यह लैपटॉप stereo speakers के साथ आता है.
इसमें 2MP web camera दिया गया जिससे ऑनलाइन क्लास और लाइव वीडियो कॉल की जा सकती है.
यह लैपटॉप JioOS operating system पर कम करता है. लैपटॉप में GB RAM और 32GB इंटरनल स्टोरेज दी गयी है..
इसके अलावा लैपटॉप में 2- USB Ports, 1-HDMI mini port, 3.5 mm headphone jack और MicroSD card slot दिया गया है.
इसमें Qualcomm Snapdragon 665 प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 5000mAh की बैटरी दी गयी है जो की कंपनी 8 घंटे बैकअप क्लेम करती है.
यह लैपटॉप 4G LTE connectivity के साथ आता है और इसमें inbuilt SIM card भी दिया गया है. Inbuilt Sim Card का इश्तेमाल करने के लिए उसको एक्टिवेट करना होगा.
इसके बाद आप 4G और 5G सर्विस का आनंद ले पाएंगे. सिम को एक्टिवेट कराने के लिए नजदीकी रिलायंस जिओ स्टोर में KYC कम्पलीट करना होगा.