Intraday Trading Vs Option Trading किसमे ज्यादा पैसा है ?
शेयर मार्किट में जो लोग नये होते हैं उनके मन में यह सवाल अत है की Intraday ट्रेडिंग या फिर आप्शन ट्रेडिंग दोनों में अंतर क्या है
नये लोग जो ट्रेडिंग सीख रहे होते हैं वो यही सोचते हैं की दोनों में से किस्मे सबसे ज्यादा फायदा है.
यहाँ मै आपको बता दूँ दोनों ही ट्रेडिंग बहुत ही बढ़िया है और दोनों में ही आप अच्छा पैसा कमा सकते हो लेकिन यह आपको देखना है की आपमे कौन सी ट्रेडिंग सबसे ज्यादा सूट कर रही है.
वैसे तो आप दोनों ही ट्रेडिंग में अच्छे पैसे कमा सकते हो लेकिन कुछ चीजें जो आपका जानना जरूरी है वो मै बता देता हूँ.
Intraday Trading में ब्रोकरेज बहुत ही कम लगता है सभी ब्रोकर इसमें बहुत ही कम चार्ज लेते हैं. इसमें ट्रेडिंग करने के लिए मार्जिन मिल जाता है.
इसमें प्रॉफिट कमाने के लिए आप्शन के मुकाबले ज्यादा पैसे लगाने पड़ते हैं और उसी दिन शेयर को बेचना भी पड़ता है.
वहीं आप्शन ट्रेडिंग में आप एक हफ्ते या एक महीने का कॉन्ट्रैक्ट खरीदकर उसकी एक्सपायरी तक उसको बेच सकते हो. इसमें Nifty 50 में एक्सपायरी के दिन कम पैसो में भी ट्रेड कर सकते हो.
इसमें एक्सपायरी के दिन कम पैसे लगाकर अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है. हालाँकि इसमें ब्रोकरेज कंपनियां बहुत ब्रोकरेज चार्ज करती है.
ज्यादतर ब्रोकरेज कंपनियां इसमें पर आर्डर 20 रूपए लेती है और कम्पलीट ट्रेड का 40 रूपए लेती है. सभी चार्ज मिलाले तो टोटल 50 रूपए चार्ज लगता है.
आप्शन ट्रेडिंग में Intraday के मुकाबले ज्यादा पैसे लगाकर ज्यादा कमा सकते हो. वहीं intraday में जायदा पैसे लगाकर आप्शन के मुकाबले ज्यादा पैसे नही कमा सकते हो.
इसी तरह ही future ट्रेडिंग में ज्यादा पैसे लगाकर आप्शन के मुकाबले ज्यादा पैसे कमा सकते हो . दोनों ही ट्रेडिंग अपनी जगह सही है.
अगर आप beginner हो तो मेरी सलाह है की आपको Intraday Trading से शुरू करना है क्योंकि इसके charges भी बहुत कम है.