Instagram से पैसे कैसे कमाए ?
इंस्टाग्राम बहुत ही जाना माना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है. इसमें रोजाना 75 मिलियन से ज्यादा लोग active रहते हैं
यह आपके लिए एक अच्छा प्लेटफार्म है. जिसके माध्यम से आप बड़े आसानी से पैसा कमा सकते हैं
तो जानते है की instagram सेे हम भी घर बैठे कैसे पैसे कमा सकते है
1. किसी Brand को Sponsor करके
आप भी किसी ब्रांड का प्रचार प्रसार करके पैसा कमा सकते हैं
2. Affiliate Marketing
आपको फ्लिपकार्ट अथवा अमेज़न जैसे बड़े E commerce website में अपना अकाउंट बनाना होगा., और
उसके माध्यम से आपको product link तथा photo को अपने अकाउंट के माध्यम से promote करना होगा
3. कोई Product Sell करके
आपको केवल प्रोडक्ट की फोटो तथा उसका प्राइस description में लिखकर अपलोड कर देना है
ध्यान रहे आप प्रोडक्ट के बारे में पूरा details लिखें. इससे आपके follower को संतुष्टि मिलती है, और वह सोचते हैं कि यहां सही price में दिया जा रहा है.
4. इंस्टाग्राम Account की Selling करके
यह सुविधा आपके लिए बेहद फायदेमंद है अगर आपके इंस्टाग्राम account में follower ज्यादा है
तो आप अपना account sell कर सकते हैं और इस सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं.
5. दुसरे के अकाउंट को प्रमोट करके पैसे कमाए
जब आपके पास इंस्टाग्राम में Follower की संख्या अच्छी होगी तो आप दुसरे लोगों के अकाउंट को प्रमोट करके भी पैसे कमा सकते हैं