Instagram Reels डाउनलोड करें Instagram से वो भी आवाज के साथ
Instagram Reels वीडियो सबको देखना पसंद होता है
बहुत से लोग रील्स को Whatspap स्टेटस पर लगाने के लिए डाउनलोड करने की सोचते हैं.
इन्स्टा रील्स को किसी और अप्प में शेयर करने के लिए उसको सेव करना होता है.
लेकिन बहुत से लोगों को इन्स्टा रील्स डाउनलोड करने का तरीका पता नही होता है.
यूँ तो बहुत से तरीके हैं जिनसे आप इन्स्टा रील्स को डाउनलोड कर सकते हो लेकिन
यहाँ मै आपको इन्स्ताग्राम की रील्स डाउनलोड करने का सबसे आसान तरीका बताऊंगा वो भी बिना किसी ऐप के की मदद के
1. सबसे पहले हमको अपने इन्स्ताग्राम पे जाना है
2.और फिर उस रील पे आ जाना है जिसको हम सेव करना चाहते है
3. अब उस रील को शेयर पे जाये और उसको
Add to Story
करे
4. जब वो स्टोरी पे खुल जाये तो राईट साइड में उपर 3 डॉट पे क्लिक करे और Save पर क्लिक करें
अब वो रील्स आपके फ़ोन में आ चुकी होगी जिसके बाद उस रील को सबके साथ शेयर कर सकते हो