Instagram पर Follower बढ़ाने की 5 कमाल की टिप्स, कोई नही बताएगा आपको
Instagram का इश्तेमाल तो बहुत से लोग करते हैं सभी के कुछ न कुछ follower भी होते हैं.
जिसके पास ज्यादा follower होते हैं वो खुद को किसी सेलिब्रिटी से कम नही समझते हैं.
Instagram पर ज्यादा Follower होने के कई फायदे हैं. ज्यादा Follower से आप अच्छे पैसे भी कमा सकते हो.
अगर आप भी Instagram पर Follower बढ़ाना चाहते हो तो इन 5 कमाल की ट्रिक्स को फॉलो कर सकते हो
1. अपने अकाउंट को बिज़नस अकाउंट बनाये
अपने अकाउंट को बिज़नस अकाउंट बनाने के बाद आपको काफी कमाल के फीचर मिल जाते हैं.
2. अपने अकाउंट को ब्रांड बनाये
अपने Instagram अकाउंट को एक ब्रांड पेज बनाने की कोशिश करें
3. डेली रील्स या दूसरी पोस्ट करें
डेली एक ही केटेगरी की रील्स या पोस्ट बनाना है और कंजूसी नही करनी है.
जहाँ तक हो सके खुद का कंटेंट ही बनाये और एक उनीक आईडिया रखें
4. खुद का कंटेंट इश्तेमाल करें
5. ट्रेंडिंग टॉपिक से सम्बंधित वीडियो बनाये
आप ट्रेंडिंग टॉपिक से सम्बंधित वीडियो बनाये फोल्लोवेर बढ़ने के चांसेस ज्यादा रहते हैं.