Infosys का शेयर प्राइस 1,572.00 रूपए पर पहुँच गया है और अब सवाल यह है क्या इसमें इन्वेस्ट करना चाहिए ?
Infosys के शेयर काफी समय से घाटे में चल रहे थे लेकिन 6 महीने में
कुछ तेज़ी देखने को मिली है.
Infosys के शेयर ने पिछले 6 महीने में 2.01% का रिटर्न दिया है वहीं एक साल में -7.42% का घाटा दिया है.
Infosys एक आईटी सेक्टर की कंपनी है कुछ समय से गिरावट आने के बाद अब इसमें तेज़ी देखने को मिली है.
अगर इस समय मार्किट को देखे तो मार्किट इस समय अपने उच्चतम स्तर पर है लेकिन जिस तेज़ी से मार्किट बढ़ रही है infosys के शेयर में तेज़ी देखने को नही मिली है.
यहाँ हम Nifty 50 को देखें तो कई बार 18,000 रूपए का आकड़ा छूकर नीचे अपने नीचतम स्तर चला जाता था चूँकि मार्किट अभी फिर से अपने उच्चतम स्तर पर है
तो इसमें जल्द ही गिरावट के संकेत देखने को मिल सकते हैं. इस तरह अगर आप अभी Infosys के शेयर में इन्वेस्ट करते हैं तो मार्किट गिरने के कारण घाटा देखने को मिल सकता है.
अभी IT सेक्टर में ऐसी कोई न्यूज़ भी नही आई है जिससे इन कंपनियों में तेज़ी देक्खने को मिले तो मेरे ख्याल से अभी अपना पैसा जोड़कर रखें और कुछ दिन वेट करें फिर सही समय आने पर इन्वेस्ट करें
जिससे ज्यादा ज्यादा प्रॉफिट देखने को मिले तो अभी कुछ दिन रूककर मार्किट को देखना ही सही रहेगा और जल्दबाजी के चक्कर में न पड़े और तेज़ी को नज़रन्दाज न करें
अक्सर देखा गया है की हर तेज़ी के बाद गिरावट जरूर आती है इसलिए सही गिरावट का इन्तेजार करें फिर इन्वेस्ट करें