अगर आप भी बैंक में रखते हैं तो सालाना 6% घाटा उठा रहे हैं, जाने कैसे ?
अगर आप अपना पैसा बैंक में रखते हैं तो आपको पता होगा की बैंक हमे कितना कम इंटरेस्ट देती है.
बैंक में पैसा रखने से उसकी वैल्यू सालाना 6% कम होती रहती है इसकी वजह inflation है.
बैंक में इतना कम इंटरेस्ट मिलता है जिससे हमे inflation की वजह से घाटा ही होता है और रूपए की वैल्यू कम होती रहती है.
inflation को सीधे शब्दों में समझे तो आ से 10 साल पहले 1000 की वैल्यू बहुत ज्यादा थी लेकिन आज के समय में इसकी वैल्यू बहुत ही कम हो गयी है.
अगर 10 साल पहले 1000 रूपए आपने बैंक में जमा किये होते और 1% का इंटरेस्ट भी हर साल मिलता तो भी आज के समय में 1000 रूपए बढ़कर उतने नही होते जितनी उस समय उसकी वैल्यू थी
लेकिन सालाना inflation, 6 - 7 % है तो उस समय के 1000 की वैल्यू बढ़कर आज के समय के हिसाब से हो गयी होती लेकिन अब सवाल यह है की
हम अपना पैसा कहाँ रखें जिससे उसकी वैल्यू समय के साथ कम न हो बल्कि उल्टा हमे अच्छा खासा रिटर्न मिल सके. तो इसका जवाब है Investment
इन्वेस्टमेंट के जरिये आप अपने पैसे को कई गुना बढ़ा सकते हो और अच्छा रिटर्न पा सकते हो. इन्वेस्टमेंट के बहुत से तरीके हैं आप
गोल्ड, शेयर मार्किट, बांड, म्यूच्यूअल फण्ड, रियल स्टेट, क्रिप्टोकरेंसी इत्यादि जगहों पर इन्वेस्ट कर सकते हो. इंडिया में ज्यादातर लोग शेयर मार्किट में इन्वेस्ट करते हैं.
तो आप किसी अच्छे ब्रोकर के पास डीमेट अकाउंट खोलकर शेयर मार्किट या मुतुअल फण्ड में इन्वेस्ट कर सकते हो.
शेयरमार्किट में इन्वेस्ट करने के लिए Groww एक बढ़िया ब्रोकर है. इसका इंटरफ़ेस बहुत ही बढ़िया है. इसमें आप म्यूच्यूअल फण्ड में SIP कर्र सकते हो.
Groww में अकाउंट खोलने के लिए Learn More पर क्लिक करें