इंडोनेशिया में फुटबॉल मैच के दौरान दो टीमों के बीच हुई भिडंत, अभी तक 129 मर चुके

भारत-पाकिस्तान की तरह हुआ फुटबॉल मैच 

इंडोनेशिया में ईस्ट जावा के केपंजेन शहर में यह दर्दनाक हादसा हुआ है 

जहां घरेलू फुटबॉल टूर्नामेंट का एक मैच खेला जा रहा था

फुटबॉल मैच के दौरान स्टेडियम में भड़की हिंसा में मौके पर ही 34 लोगों की मौत हो गई  

बाकी लोगों ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया 

अभी तक 129 लोगों की मौत की खबर सुनने में आई है, जबकि कई लोग घायल हुए हैं. मृतकों में दो पुलिसकर्मी भी शामिल है 

इंडोनेशिया के ईस्ट जावा के स्टेडियम में Persebaya Surabaya और Arema FC के बीच मैच खेला गया 

 इस मुकाबले में अरेमा एफसी की टीम की हार हो गयी, टीम की हार के बाद गुस्से में जनता मैदान में घुस गयी 

और मारपीट शुरू कर दी मारपीट में दो पुलिस वाले भी मर गये 

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और इंडोनेशियाई राष्ट्रीय सशस्त्र बल के 

जवानों ने खिलाड़ियों को किसी तरह मैदान से सुरक्षित बाहर निकाला