शेयर मार्किट में निवेश के लिए एक्सपर्ट नये लोगों को Index Fund में निवेश की सलाह देते हैं आखिर यह Index Fund क्या है और इसमें निवेश कैसे कर सकते हैं ?
Index Fund किसी संस्था द्वारा चलाया गया फण्ड होता है जिसमे Nifty की Top कंपनियां शामिल होती है और इन्ही कंपनियों में आपका पैसा इन्वेस्ट किया जाता है.
एक तरह से इंडेक्स फंड्स, म्यूच्यूअल फण्ड का Type होता है लेकिन इसमें आपका पैसा देश की टॉप कंपनियों में पैसा लगाया जाता है
किसी भी इंडेक्स फण्ड में इन्वेस्ट करने से पहले उसके बारे में जान लेना बहुत ही जरूरी है अगर वो SEBI रजिस्टर्ड है तभी उसमे पैसे इन्वेस्ट करें
Index fund में पैसा सेक्टर की अलग अलग कंपनियों में लगाया जाता है जिससे आपका पोर्टफोलियो Diversify हो जाता है और पैसे डूबने के चांसेस कम हो जाते है.
Index Fund कई तरह के होते हैं जैसे Nifty 50 Index Fund, Sensex Index Fund, Banknifty Index fund इन सभी इंडेक्स फण्ड में देश की टॉप कंपनिया होती है.
देश की यह टॉप कंपनियां ही देश की अर्थव्यवस्था है अगर यह सभी कंपनियां डूबती है तो देश की अर्थव्यवस्था ख़राब हो जाएगी और देश पर बहुत बड़ा आर्थिक संकट आ जायेगा.
और ऐसा होना बहुत ही मुश्किल है. अब बात करते हैं की Index Fund में इन्वेस्ट कैसे कर सकते हैं ? index Fund में इन्वेस्ट करने के लिए किसी ब्रोकर के पास अकाउंट खोलना होता है.
Zerodha Coin में आप आसानी से अपना डीमेट अकाउंट खोल सकते हैं. इसमें अकाउंट कैसे खोलना है इसकी जानकारी के लिए नीचे दी हुई पोस्ट पढ़ सकते है .
अकाउंट खुलने के बाद Zerodha Coin App को ओपन करना है आर Discover पर क्लिक करना है यहाँ पर Index Funds पर क्लिक करना है.
Index Fund की list सामने आ जाएगी. अब उस list में बेस्ट Index Fund को ढूँढना है जिसने अच्छा खासा रिटर्न दिया हो. अगर आप Nifty 50 इंडेक्स फण्ड में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो किसी भरोसेमंद फण्ड में ही करें
Nifty 50 इंडेक्स फण्ड में आपका पैसा देश की Top 50 कंपनी जो की NSE में लिस्टेड होती है उनमे इन्वेस्ट कर दिया जाता है आप चाहो तो खुद भी Nifty 50 में मौजूद कंपनियों के शेयर में इन्वेस्ट कर सकते हो.
उम्मीद है आपको सारी चीजें समझ आ गयी होगी. Zerodha Coin App को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें