Blogging में नये हैं तो यह बातें ध्यान में रखे तो अच्छा होगा
1. पैसे नही अपनी ऑडियंस के बारे में सोचे
अगर आप blogging से सिर्फ पैसे कमाने के मकसद से आयें तो कभी भी सफल ब्लॉगर नही बन सकते हैं
2. धैर्य रखें
ब्लोग्गिग में 6 महीने से लेकर 1 साल तक धैर्य रखना पड़ता है.अगर आप कुछ ही दिनों में पैसे कमाने के लिए आये हो तो मत आओ
3. Blogging में सिर्फ लिखना नही होता
बहुत से लोग यह सोचते हैं की वो लिख कर पैसे कमा लेंगे देखो भाई blogging में Website Design, SEO लिखने से कई ज्यादा महत्वपूर्ण होता है
4. Quality Content लिखें
Blogging में पोस्ट यूजर को ध्यान में रखकर लिखें. इसमें 1k या 2k word मायने नही रखता है. मायने यह रखता है की जो अपने लिखा है वो यूजर को setisfy कर पायेगा या नही
5. SEO को इगनोर मत करें
Blogging में SEO बहुत ही ज्यादा जरूरी है इसके बिना पोस्ट रैंक नही कर सकती है चाहे आप जितना अच्छा क्यों न लिख लेते हो
6. Shortcut मत अपनाए
बहुत से लोग Youtuber की बातों में आकार Blogging से पैसे कमाने के लिए Shortcut अपनाते हैं और सोचते हैं की वो उन्ही की तरह हजारों dollar कमा लेंगे