अमीर बनना है तो इस 5  सोच को अपने दिमाग से निकाल दो, सफल होने से कोई नही रोक सकता 100% सफल होगे 

इंसान की सोच ही उसे अमीर और गरीब बनाती है एक अमीर इंसान की औलाद भी उसी तरह सोचती है जिस तरह वो अमीर आदमी सोचता है 

अगर एक गरीब आदमी को अमीर बनना है तो इन 5 सोच को अभी से अपने दिमाग से निकाल दो नही तो आप अमीर नही बन सकते 

1. मै कभी अमीर नही बन सकता : अगर गरीब आदमी यह सोचता है की वो कभी करोड़ो रूपए और बड़ा आदमी नही बन सकता इसलिए वो कभी बड़ा बन ही नही पाता है 

2. जितनी चादर हो उतने पैर फैलाव  : बहुत से लोग इस  कहावत का मतलब ही नही जानते हैं और अमीर बनने के सपने छोड़ देते हैं और हमेशा म्हणत करते हैं  

3. म्हणत करना : एक गरीब आदमी म्हणत पर जोर देता है वो यह सोचता है की वो जितनी म्हणत करेगा उतना पैसा कमाएगा जबकि एक अमीर आदमी दूसरों से म्हणत कराता और खुद सिस्टम संभालता है 

4. गरीब आदमी एक वक़्त बाद सीखना छोड़ देता है जबकि एक अमीर आदमी हमेशा सीखता है और up to डेट रहता है जिससे आने वाली चीजों में अवसर ढूंढ कर फिर से अमीर बन जाता है

5. एक गरीब आदमी हमेशा हर परस्थिति को कोसता रहता है जबकि एक अमीर आदमी किसी भी परिस्थित में अवसर खोज लेता है और उस अवसर का फायदा उठा लेता है