IAS कैसे बने ?
एक आईएएस अधिकारी का काम
लोक प्रशासन
का होता है यानि सरकार जो भी नीतियां बनाती है आईएएस अधिकारी उनको सही तरीके से लागू करवाते हैं।
जो आईएएस बनने की चाहत रखने वाले हर स्टूडेंट को परेशान करता है कि आईएएस ऑफिसर बनने के लिए 11th में कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए?
आप चाहे आर्ट्स लें, साइंस या कॉमर्स तीनों में ही बराबर संभावना है
तो सबसे पहले आपको ग्रेजुएशन करना होगा क्योंकि आईएएस बनने के लिए मिनिमम योग्यता ग्रेजुएशन है।
* NCERT की किताबें पढ़ें।
* इसके अलावा रीज़निंग,
* 10th लेवल तक के गणित की पढ़ाई भी करें
ताकि आने वाले समय में आपको अपने ऑप्शनल सब्जेक्ट की तैयारी के लिए ज्यादा वक्त मिल सके।
आईएएस बनने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए।
आईएएस बनने के लिए 9 मौके Attempt मिलते हैं।
ग्रेजुएशन के बाद UPSC का फॉर्म ऑनलाइन अप्लाई करना होगा
फॉर्म अप्लाई करने के बाद आपका एग्जाम होगा UPSC प्रीलिम्स की परीक्षा पास करनी होगी
UPSC मैन्स की परीक्षा पास करना होगा
फिर इंटरव्यू को क्लियर कर के आप एक आईएएस बन सकते है