भारत में सबसे ज्यादा पैसे देने वाली सरकारी नौकरी

आज के समय में हर कोई सरकारी नौकरी करना चाहता है, क्युकी सभी जानते है की ये कितनी

सुरक्षित और आरामदायक नौकरी होती है 

ज्यदातर लोग इस बाद से कंफ्यूज रहते है की सबसे ज्यादा पैसा किस सरकारी नौकरी में है

तो आज हम आपको उन सरकारी नौकरी के बारे में बताएँगे जिनकी कमाई भारत सबसे ज्यदा होती है 

1. Indian Civil Services IAS,IPS,और IFS ये भारत के बहुत ही महत्वपूर्ण पद होते है और इनका काम बहुत की जिमेदारी का होता है. शुरुवाती सैलरी 1 लाख होती है  बाद में बढती रहती है.

2. Scientist DRDO या ISRO इनकी काम भी बहुत ही जिमेदारी वाला होता है और इनकी कमाई लाखो से करोडो तक होती है

3. Banking  यह बहुत ही सम्मान जनक जॉब होती है जैसे RBI और बैंकिंग सेक्टर और इसमें pramotion बहुत ही जल्दी होता है और साल की 17 लाख का वेतन होता है

4.  Income Tax Officer इस नौकरी में पैसे के साथ-साथ आपको इज्ज़त भी बहुत मिलती है और साथ ही आपको सरकारी गाड़ी और 30 लीटर तक पेट्रोल भी मिलता है

5. Government Doctor आज के टाइम पे सबसे ज्यदा डिमांड में डॉक्टर है और इनका वेतन 1 से 2 लाख महीने का होता है

6. Charted Accountant इनका काम अकाउंट देखना और टैक्स के काम का होता है और इनकी कमाई की कोई भी सीमा नहीं होती है ये महीने में 4 से 5 लाख भी कमा सकते है