Groww App, म्यूच्यूअल फण्ड में SIP करने के लिए क्यों बेस्ट है ?

Groww App, म्यूच्यूअल फण्ड में SIP करने के लिए बहुत ही बेस्ट App है.ऐसा मै इसलिए कह रहा हूँ क्योंकि 

इसमें न तो अकाउंट खोलने के लिए पैसा देना और ना ही अकाउंट मेन्टेन करने का पैसा देना है. यानि SIP करने के लिए ब्रोकरेज नही देना है. 

इसमें अकाउंट ओपन करना बहुत ही आसान है साथ ही यह अकाउंट ओपन करने के लिए 100 रूपए भी दे रहा है. जिसको आप इन्वेस्ट कर सकते हो या फिर निकाल सकते हो. 

इसका इंटरफ़ेस बहुत ही अच्छा है इसमें छोटी से छोटी चीजों को बहुत ही ध्यान रखा गया है जिससे सब चीज अच्छे से समझ आ जाती है. 

Groww App में आप इन्वेस्टिंग, ट्रेडिंग और म्यूच्यूअल फण्ड में Sip कर सकते हो. यह 2 in 1 App है. 

Groww App में SIP करने के लिए सबसे पहले दिए हुए लिंक से Groww APP डाउनलोड करना है और उसमे Account बना लेना है. 

इसके बाद अच्छे रिटर्न के लिए  उसमे कम से कम 1000 म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट कर देना है. आप चाहे तो 100 रूपए से भी इन्वेस्टमेंट शुरू कर सकते हो. 

इस तरह से आप बड़ी आसानी से Groww App में अकाउंट बनाकर म्यूच्यूअल फण्ड में SIP शुरू कर सकते हो.