स्टेप 2 - अब उसमे कम से कम 1000 रूपए फण्ड डालें जो की म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट करने के लिए हैं
स्टेप 3 - अब एक बेहतरीन म्यूच्यूअल फण्ड चुने जो की काफी समय से अच्छा रिटर्न दे रहा हो और उसमे पैसे इन्वेस्ट कर दें
ध्यान रहे SIP करने का मतलब हर महीने आपको एक निश्चित रूपए जमा करने होंगे. वैसे इसमें Auto Pay का भी फीचर है जो की आपके बैंक से पैसे कट कर म्यूच्यूअल फण्ड में स्वत ही जमा होते रहेंगे.
इस तरह से आप आसानी से Groww App के जरिये म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट कर सकते हो और जब चाहे अपने पैसे बैंक में ट्रान्सफर कर सकते हो.