Google Web Stories में Views लाने की 5 बेहतरीन Tips
इन दिनों Google Web Stories ब्लॉगर कम्युनिटी में ट्रेंडिंग टॉपिक बना हुआ है.
सभी लोग Web Story बनाकर पैसे कमाना चाहते हैं. लोग web Story में काफी मेहनत भी कर रहे हैं लेकिन
बहुत लोगों के व्यूज ही नही आ रहे हैं अगर आप उनमे से हैं जो web Story बनाकर थक गये हैं और Views नही आ रहे हैं
तो उन लोगो के लिए मै 5 बेहतरीन टिप्स बताने जा रहा हूँ तो चलिए जानते हैं फिर
1. अपनी वेबसाइट के निचे पर ही गूगल वेब स्टोरी बनाये इससे ट्रैफिक आने लगेगा
2. ज्यादा पैसे के चक्कर में किसी दूसरी कंट्री जैसी USA को टारगेट न करें क्योंकि आपका website ही वहां का नही है.
3. Copy paste करके Story न बनाये, Youtubers के झांसे में ना आये
4. ओरिजिनल कंटेंट और खुद से स्टोरी बनाये और अच्छे से अच्छा करने की कोशिश करें
5. ट्रेंडिंग टॉपिक पर स्टोरी बनाकर अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक ला सकते हैं.
Thanks
Reading
For