Google से पैसे कैसे कमाए ?

गूगल के पास कई Services हैं जिनका उपयोग करके आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।

जैसे Youtube, प्ले स्टोर, ब्लोगेर तो आइये जानते है की हम केसे गूगल से पैसे कमा सकते है 

1. Blogger Google की एक ऐसी Service जिसकी Help से आप अपना खुद का एक Blog बनाकर पैसे कमा सकते है।  

यहाँ पर हम अपना ब्लॉग लिख कर और उसमे गूगल Adsense से अप्रोव ले कर ऐड दिखा कर पैसे कमा सकते है 

2. Google Play Store में आप अपनी कोई भी एप्प बना कर पैसे कमा  सकते है 

और Admob से आप अपने App पर Ads लगाकर भी पैसा कमा सकते है।

3. Youtube के बारे में तो आप सब को पता ही होगा की इसमें आप विडियो बना कर डाल सकते है 

इसमें आप अपने चैनल को Monetization करा कर उसमे ऐड दिखा कर पैसे कमा सकते है 

आप सब के लिए Youtube सबसे आसान तरीका है पैसे कमाने का