Google Pixel 7 और 7 Pro इस दिन होंगे लांच,फीचर देंगे Iphone को टक्कर 

अगर आप गूगल पिक्सेल स्मार्टफोन के फैन हैं तो आपके लिए खुशखबरी वाली खबर है 

गूगल पिक्सेल 7 और 7 प्रो जल्दी ही भारत में लांच होने वाले है. 

Google अपने  Pixel Phone बाकि फ़ोन से बिलकुल अलग बनता है  

अगर आप भीड़ से हटकर अलग और प्रीमियम फोन लेना चाहते हैं तो गूगल पिक्सेल बेस्ट फोन है. 

गूगल पिक्सेल फोन की सबसे खास बात है इसका और डिजाईन और कैमरा 

जिस तरह Iphone के लोगो से उसके ब्रांड की पहचान होती है उसी तरह कोई भी Pixel फोन को देखके बता सकता है की यह गूगल का फोन है 

गूगल पिक्सेल  फ्लैगशिप फोन की list में बहुत ही पोपुलर है क्योंकि यह एक प्रीमियम फोन है तो इसके फीचर भी कमाल के हैं 

अगर आप  एक लाख के Iphone को नही ले सकते हैं तो इसकी आधी कीमत पर मिल रहे गूगल के पिक्सेल फोन को ले सकते हैं. 

गूगल पिक्सल 7 सीरीज स्मार्टफोन कंपनी के अपने चिपसेट Google Tensor G2 SoC के साथ लॉन्च किए जा सकते हैं

खबरों के मुताबिक गूगल पिक्सल 7 और पिक्सल 7 प्रो में कंपनी 12GB रैम वेरिएंट, 50MP बैक कैमरा सेटअप के साथ लांच होगा 

इसके साथ ही Android 13 ओएस, 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले समेत कई खास फीचर्स इसमें देखने को मिल सकते हैं. 

फोन 8 अक्टूबर के बाद से प्री आर्डर के लिए उपलध हो जायेगा हालाँकि इसकी लांच डेट की जानकारी अभी नही मिली है 

Thanks

Reading

For