Free Fire Max में इस तरह फेकें ग्रेनेड, दुश्मन के उड़ जायेंगे चीथड़े
Free Fire Max में लड़ाई के लिए एक से एक ताकतवर हथियार दिए हैं.
उन हथियारों में ग्रेनेड सबसे ताकतवर हथियार है और लोगों का पसंदीदा भी
एक ग्रेनेड किसी भी दुश्मन के चीथड़े उड़ाने के लिए काफी है अगर पूरी स्क्वाड ग्रेनेड की चपेट में आ जाये तो सबका काम तमाम
यहाँ मै ग्रेनेड फेकने के 3 बेहतरीन तरीकों के बारे में बताने जा रह हूँ.
फ्री फायर मैक्स में मैदान पर ग्रेनेड को उचित लोकेशन पर थ्रो करें। अगर दुश्मन खुले मैदान पर रनिंग कर रहा है तो ग्रेनेड का यूज नहीं करें।
1 - उचित जगह ग्रेनेड का थ्रो करें
Free Fire Max में ग्रेनेड को थ्रो करने से पहले खिलाड़ियों को देखना होगा की बीच में कुछ ऑब्जेक्ट तो नहीं आ रहा है।
2 - उचित दिशा में थ्रो करें
Free Fire Max में दुश्मन पर ग्रेनेड थ्रो करने का समय सटीक होना चाहिए।
3 - उचित समय पर थ्रो करें
गेमर्स सही अनुमान लगाकर ग्रेनेड को 3 सेकंड्स से नीचे फेक सकते हैं जो दुश्मन को आसानी से नॉक कर देगा।