Fine Oragnic ने पिछले 5 सालों में दिया 731% रिटन, अब इन्वेस्ट करना चाहिए ?
Fine Oragnic ने पिछले 5 सालों में 731% रिटर्न दिया है और अब इस कंपनी का शेयर प्राइस 6,515.50 रूपए हो चूका है.
अब सवाल यह है की क्या अब हमे इस कंपनी में इन्वेस्ट करना चाहिए ? क्या हमे इस कंपनी में इन्वेस्ट करने से लाभ मिलेगा ?
fine organics को 1970 में स्थपित किया गया था. इसमें पिछले एक साल में 93.61% का रिटर्न दिया है यानि अगर किसी ने
इसका एक शेयर भी खरीदा होता तो आज उसको 3,151.50 रूपए का लाभ हो रहा होता. वहीं कम्पनी ने 6 महीने में 38.21% का रिटर्न दिया है.
यह एक केमिकल कंपनी है इसके प्रोडक्ट का इश्तेमाल आज की रोज मर्रा की जिन्दगी में इश्तेमाल होने वाले प्रोडक्ट में होता है जैसे प्लास्टिक, फ़ूड, रबर, कॉस्मेटिक, पेंट्स, टेक्सटाइल्स इत्यादि
इस कंपनी की डिमांड अलग अलग सेक्टर में काफी ज्यादा है जिस वजह से आने वाले समय में इस कंपनी की डिमांड काफी रहने वाली है.
इस कंपनी में निवेश करने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है. अगर आप इसमें मार्किट के गिरावट के समय करेंगे तो आपको काफी अछ्छा रिटर्न मिलेगा.