एक महीने में इंग्लिश बोलना सीखें, इन 10 बातों को ध्यान में रखें
इंग्लिश भाषा हमारे जीवन में बहुत जरूरी है. आगे बढ़ने के लिए और MNC में काम करने के लिए इंग्लिश आना जरूरी है.
English एक इंटरनेशनल भाषा है. अगर आप इंग्लिश सीख जाते हो तो खुद को दुनिया से कनेक्ट कर पाते हो.
English आने वाले इंसान की सब लोग बहुत इज्ज़त करते हैं और लोग आपको बहुत ज्यादा पढ़ा लिखा समझते हैं.
अगर आप इंग्लिश सीख रहे हो या फिर इंग्लिश सीखना चाहते हो तो इन 10 बातें को ध्यान में रखकर ही इंग्लिश सीखनी है.
1. इंग्लिश सीखने के लिए एक महीने या फिर दो महीने का टारगेट फिक्स करें
2. इंग्लिश सीखने के लिए अपने अन्दर जूनून पैदा करें और पूरा फोकस सिर्फ इंग्लिश सीखने में ही लगाये
3. English सीखने के लिए जरूरी बुक्स रखें और उनका अध्ययन करें
4. इंग्लिश सीखने के लिए इंग्लिश की प्रैक्टिस करना बहुत ही जरूरी है जो भी सीखे उसको अपने मुह से बोलने का प्रयास करें
5. एक महीने तक इंग्लिश में ही बात करने की कोशिश करें और हिंदी में एक भी शब्द का प्रयोग न करें
6. गलत बोलने से न घबराये और अगर इंग्लिश बोलने में अटक रहे हैं तो इससे भी न घबराये और न ही खुद की बेज्ज़ती समझे
6. Facebook, Whatsapp पर English ग्रुप को ज्वाइन करें और इंग्लिश में ही बात करें
7. Instagram पर भी English Speaking के page को फॉलो करें तथा उनसे सीखें
7. Cake App Download करें और उसमे अपनी English बोलकर गलतियों को सही करें
8. English के ब्लॉग, मूवी और बाकि सभी चीजें इंग्लिश की ही पढ़ें और देखें
9. घर में सबसे English में ही बात करें और उनके जवाब को भी इंग्लिश में ही दें
10. English बोलने के अपने जूनून को कम न होने दें अपने आप को मोटीवेट करते रहें और उस दिन के बारे में सोचे जब आप
इंग्लिश बोलना सीख चुके होगे और लोग आपकी तारीफ कर रहे होंगे
Thanks
Reading
For