4K HD कैमरा के साथ इंडिया का Best Drone, कीमत सुनकर होश उड़ जायेंगे
अगर आप भी मेरी तरह ड्रोन के शौक़ीन हो और एक बढ़िया क्वालिटी के कैमरे के साथ ड्रोन लेना चाहते हो तो यहाँ मै इसी के बारे में बताने जा रह हूँ.
आज के समय में वीडियो शूटिंग के लिए ड्रोन बहुत ही बढ़िया डिवाइस है इसमें आसमान से जो व्यू आता है वो कहीं से भी नही दे सकते हो.
ड्रोन को उड़ाने में बहुत ही जायदा मजा आता है और जब ऊंचाई में जाकर आपकी फोटो लेता है तो फिर क्या कहने सब देख कर हैरान हो जाते हैं.
अगर आप किसी ड्रोन को लेकर पार्क या फिर क्सिसी ट्रिप पर जाते हो तो सबकी नज़रे आप पर आ जाती है और आपके ड्रोन को उड़ता देख सब लोग हैरान हो जाते हैं.
अगर आप किसी ट्रिप पर घूमने का प्लान बना रहे हो तो एक ड्रोन तो होना ही चाहिए जो अच्छी फोटो क्लिक के साथ सुन्दर नज़रों को एक्स्प्लोर करने में मदद कर सके
आपको बता दूँ DJI Mavic कंपनी का ड्रोन भारत में सबसे पसंद किया जाने वाला ड्रोन है. इसके फीचर बहुत ही कमाल के हैं
यह ड्रोन 2.7K 1530p की रिकॉर्डिंग करता है. यह 30 मिनट तक फ्लाई कर सकता है. यह सफ़ेद और काले रंग में मौजूद हैं.
यह ड्रोन 249 ग्राम है जिससे यह सरकार के रूल्स को फॉलो करता है और इसको उड़ाने में कोई दिक्कत नही है आप इसे कहीं भी उड़ा सकते हैं.
बात करें प्राइस की है तो इस ड्रोन का प्राइस 89,000 रूपए है. जो कुछ लोगों के लिए काफी महंगा हो सकता हैं लेकिन अब शौक भी बड़ी चीज है.
अगर आपको ड्रोन का शौक है और फोटोग्राफी के लिए हाई क्वालिटी कैमरा ड्रोन लेने की सोच रहे हैं तो इसे ले सकते हैं.
Learn more