Dream11 में ड्रीम टीम कैसे बनाये ? 10 बेहतरीन टिप्स
Dream11 में ड्रीम टीम बनाने का सभी का सपना होता है लेकिन कुछ ही लोगों की टीम ड्रीम टीम में आ पाती है.
सिर्फ एक भाग्यशाली विजेता की टीम ही ड्रीम टीम में शामिल हो पाती है.
अगर आप चाहते हैं की ड्रीम11 में आपकी टीम नंबर एक रैंकिंग में आये तो इन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं.
1. मैच में खेलने वाले सभी खिलाडी के रिकॉर्ड के बारे में जानकारी लें की कौन कैसा खेलता है और आखिरी 6 महीनो में उसकी परफोर्मेंस कैसी चल रही है
2. ड्रीम टीम बनाते समय 4 बोलर, 4 बैट्समैन और 3 आलराउंडर चुने
3. कैप्टन ओर वाइस कैप्टन सिलेक्ट करने के लिए पहले 4 या 5 ऐसे प्लेयर सिलेक्ट कर के रखे जिनके रेकॉर्ड ओर फॉर्म अच्छी हो
4. पहले छोटी लीग ज्वाइन करें जिसमे 3 या 150 लोग हों. अगर आप बड़ी लीग ज्वाइन करना चाहते हैं तो 66 अलग अलग टीम बनाये
5. डेली मैच खेलने के सिवाय उस दिन मैच खेलें जिस दिन आपको गेम की जानकारी हो. फालतू पैसे बर्बाद न करें
Dream11 Vs My11Circle Vs Howzat App, तीनो में कौन है बेस्ट ? Learn More पर क्लिक करें
Learn more