Dream11 में इस तरह टीम बनाये 100% आपकी टीम ही ड्रीम टीम बनेगी
Dream11 में सबका सपना होता है की वो करोड़ रूपए जीतें
हालाँकि सिर्फ एक ही इंसान की किस्मत में करोडपति बनना लिखा होता है.
अगर आप भी चाहते हैं की आपकी बनाई हुई टीम ड्रीम में शामिल हो तो आपको कुछ बातों ध्यान रखना होगा
1. कप्तान और वाइस कप्तान को बहुत ही सावधानी से चुने
2. क्रिकेटर के बारे में सभी जानकारी बारीकी से पता करें
3. क्रिकेटर के बारे में पुराने रिकॉर्ड को चेक करें और अंदाजा लगायें की कौन सा खिलाडी बेहतरीन प्रदर्शन कर सकता है.
4. पुराने जीते हुए खिलाडियों के जीतने की स्ट्राटेजी को समझे और उन कारणों का पता लगाये जिससे वो No 1 पर आयें हैं
5. अपना पूरा फोकस करोड़ो रूपए जीतने के बजाय टीम अच्छा खेलें इस पर फोकस करें
6. रिस्क लें - आप उन खिलाडियों के साथ रिस्क भी ले सकते हैं जिसपे आपको लग सकता है की वो अच्छा खेल सकते हैं.
7. ड्रीम11 में बहुत सारे लोग पैसा लगाते हैं इस वजह से आप दूसरी फेनटसी अप्प में ट्राई कर सकते हो.