Dream 11 में बेस्ट टीम बनाकर 1 करोड़ रूपए कैसे जीते ? 

ड्रीम 11 में करोड़ो रूपए के कांटेस्ट होते हैं और जिसकी टीम ड्रीम टीम मी आ जाती है वो करोड़ पति बन जाता है. 

बहुत से लोगों को ड्रीम टीम बनाने का सही तरीका नही पता होता है जिससे वो उलटी सीधी टीम बना लेते हैं जिसे उनके जीतने के चांसेस कम हो जाते हैं. 

अगर आप यहाँ बताइए हुए तरीके से टीम बनाते हैं तो आपके जीतने चांसेस बहुत ही बढ़ जाते हैं तो आइये जानते हैं ड्रीम 11 में ड्रीम टीम कैसे बनाये ?

1. सबसे पहले यह पता करे की मैच कहाँ खेला जा रहा है और वहां की टीम कैसा खेल सकती है. 

2. इसके साथ ही मैच की पिच कैसी रहेगी इसका भी ध्यान रखना है. पिच बट्स मैन के लिय अछ्छी रहेगी या बोव्लेर्स के लिए 

3. मैच में खेलने वाले सभी खिलाडियों के रिकॉर्ड देखें और उसी के हिसाब से ही टीम बनाये. 

4. मैच में WC, BAT, BOWL, AR इत्यादि को अपनी टीम में रखें. पहले यह अनुमान लगाये की कौन सी टीम जीत सकती है. 

5. इसके अलावा दूसरी टीम कितने रन बनाएगी और कैसे इस बात का भी अनुमान रखें. साथ ही Alrounder खिलाडी पर भी नज़र रखें 

इस तरह इन सभी स्टेप को फॉलो करके एक बेहतरीन टीम को बनाये और