डिजिटल मार्केटिंग क्या है ? डिजिटल मर्केटर कैसे बने ?

Digital Marketing एक करियर के तौर पर लोगो के बीच बहुत पोपुलर हो रहा है 

आप भी करियर  Digital Marketing में बना सकते हो उससे पहले जान लेते हैं की डिजिटल मार्केटिंग होता क्या है?

अपनी वस्तुओ और सवाओ को डिजिटल माध्यम से मार्केटिंग करने को ही डिजिटल मार्केटिंग कहते है. 

जिस तरह हम ऑफलाइन किसी प्रोडक्ट को प्रोमोट करने के लिए उसके पर्चे, बिल बोर्ड लगाते हैं ठीक उसी तरह  

किसी प्रोडक्ट की डिजिटल तरीके से मार्केटिंग करने के लिए हम फेसबुक, इन्स्ताग्राम, Youtube, Twitter का इश्तेमाल करते हैं. 

बहुत से लोग अपना ब्लॉग बनाकर कंपनी के प्रोडक्ट की मार्केटिंग करते हैं और उनसे पैसे लेते हैं. 

डिजिटल मर्केटर बनकर आप लाखो रूपए कमा सकते हो. बड़ी बड़ी कंपनिया अच्छे डिजिटल मर्केटर को काम पर रखती है.  

डिजिटल मार्केटिंग में आप खुद का भी बिज़नस भी शुरू कर सकते हो और खुद के बॉस बन सकते हो. 

डिजिटल मार्केटिंग को आप फ्री में Youtube पर सीख सकते हो.  

youtube पर काफी अच्छे वीडियो पड़े हैं जो आपको एक प्रोफेशनल डिजिटल मर्केटर बनना देंगे