Deepak Nitrite के शेयर में भारी गिरावट, निवेश करने का अच्छा मौका या धोका ?

Deepak nitrite के share में पिछले 7 दिनों में भारी गिरावट देखने को मिली है.  

कंपनी के शेयर 9.63% से गिरकर 2092 रूपए के शेयर प्राइस पर पहुँच चुके हैं. 

कंपनी के शेयर में 223 रूपए की गिरावट आई है. कंपनी के शेयर प्राइस इस तिमाही सबसे नीचतम स्तर पर है. 

अब सवाल यह है की क्या कंपनी में निवेश करना चाहिए या फिर इसके शेयर प्राइस अभी और भी गिर सकते हैं ? 

Deepak nitrite के  share ने पिछले 5 सालों में बहुत ही बेहतरीन 859.67% का रिटर्न दिया है.  

Deepak nitrite के  share में गिरावट का कारण इसके नेट प्रॉफिट में 31.4% की गिरावट होना है. 

कंपनी के बारे में आपको बता दूँ यह  ऑलमोस्ट कर्ज मुक्त कंपनी है और इसने पिछले 5 सालों में  87% CAGR से रिटर्न दिया है. 

कंपनी का फंडामेंटल काफी स्ट्रोंग है अगर आप इसमें इन्वेश की सोच रहे हैं तो अभी कुछ दिन वेट करें उसके बाद ही मार्किट को समझकर निवेश करें 

और जिन लोगों ने इस कम्पनी में निवेश किया है वो अभी पैनिक न हो और कुछ दिन वेट करें फिर मार्किट को समझकर निर्णय लें