स्टॉक में List होते ही मात्र 2 दिन में DCX System ने दिया 50% का रिटर्न  

11 नवम्बर 2022 को शेयर मार्किट में list हुए DCX सिस्टम ने निवेशको को मात्र 2 दिन में 50% से ज्यादा का रिटर्न दिया है. 

DCX System का आईपीओ 31 अक्टूबर को शेयर मार्किट में list हुआ था. इसका लोट साइज़ 14,184 रूपए का था जिसमे 72 शेयर मिल रहे थे.  

यह 207 रूपए के प्राइस पर इशू  हुआ था और 290 रूपए के प्राइस पर List हुआ था और अभी इसका शेयर प्राइस  308 रूपए चल रहा है. 

इशू प्राइस के हिसाब से देखे तो इसने अभी मात्र एक दिन में 50 % से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है. अब सवाल यह है की क्या इसमें इन्वेस्ट करना चाहिए 

या फिर जिन लोगों ने इसको खरीदा है उनको होल्ड करना चाहिए या निकलना चाहिए ? 

आपको बता दूँ DCX System की स्थापना 2011 में हुई थी और 2022 में यह शेयर मार्किट में लिस्ट हो गयी.  

जिन लोगों ने इस कम्पनी का आईपीओ खरीदा है उन्हें कुछ दिन होल्ड करना चाहिए अगर इसका प्राइस list प्राइस से नीचे आ जाता है तो निकालने में ही भलाई है. 

इंडिया के बेस्ट स्टॉक ब्रोकर Upstox में अकाउंट  खोलने के लिए लिंक पर क्लिक करें 

Upstox में अकाउंट कैसे खोलना है इसकी जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करके पोस्ट को पढ़ सकते हो.