Canara Bank के शेयर 3 साल के उच्चतम स्तर पर, खरीदना चाहिए या नही ?
Canara Bank के शेयर 3 साल के उच्चतम स्तर पर है अब सवाल यह है की क्या इसमें इन्वेस्ट करना चाहिए या नही ?
Canara Bank ने पिछले एक साल में 29.77% का और पिछले 5 सालों में -27.99% का घाटा दिया लेकिन पिछले 3 सालों में इसके शेयर उच्चतम स्तर पर है.
Canara Bank के शेयर ने पिछले एक महीने में 30.87% का रिटर्न दिया है जो की काफी बेहतरीन है. इस बैंक की मार्किट कैप 53,000 करोड़ रूपए है.
Canara Bank के शेयर में उछाल का एक मुख्य कारण मार्किट में आई तेज़ी है. अक्सर मार्किट में आई तेज़ी के बाद गिरावट देखने को मिलती है.
इसलिए अभी केनरा बैंक के शेयर में इन्वेस्ट करने से पहले मार्किट पर नज़र रखना जरूरी है और कुछ दिन वेट करना फायदेमंद हो सकता है.
वैसे केनरा बैंक के CAGR ग्रोथ की बात करें तो पिछले 5 सालों में इसमें 35.1% अच्छी प्रॉफिट ग्रोथ देखने को मिली है.
हालाँकि इसके फंडामेंटल वीक है. इसका ROCE - 4.49% है औ ROE : 9.23 % है. अगर कंपनी के प्रॉफिट की बात करें तो इसका तिमाही प्रॉफिट 89 फीसदी से बढ़कर 2.525 रूपए हो गया है.