Bikaji Foods का आईपीओ खुला, इन्वेस्ट करना चाहिए या नही ? 

Bikaji Foods देश की तीसरी सबसे बड़ी स्नैक्स कंपनी है जिसका आईपीओ  3 नवम्बर को लांच हो गया है. 

आईपीओ का प्राइस बंद 285- 300 रूपए है.  आइये जानते हैं की इसमें सब्सक्राइब करना चहिये या नही 

आईपीओ में 7 नवम्बर तक बोली लगाई जाएगी. शेयर 11 नवम्बर को आवंटित किये जायेंगे और रिफंड की शुरुवात 14 नवम्बर से होगी. 

आपको बता दें बिका जी फ़ूड का आईपीओ का ग्रे मार्के में अच्छा रेस्पोंस मिल रहा है इसके शेयर प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं. 

बिका जी फ़ूड के आईपीओ का लोट साइज़ 50 शेयर है और एक रिटेल निवेशक 13 लोट के लिए आवेदन कर सकता है. 

बिका जी आईपीओ के एक लोट के लिए आवेदन करने के लिए 15,000 रूपए खर्च करने होंगे. 

बिका जी कंपनी लगातार प्रोग्रेस कर रही है यह अपने सेक्टर की लीडिंग कंपनी है कंपनी का भविष्य में विस्तार का इरादा है. 

पच्केज फ़ूड बिज़नस में भविष्य में काफी संभावनाए है और कंपनी आगे चलकर तरक्की कर सकती है. इसलिए अब इसके आईपीओ को सब्सक्राइब कर सकते है.