इस दिन BGMI पूरी तरह से लांच हो जायेगा, सर्वर की भी दिक्कत नही होगी
BGMI का हम लोग बेसब्री से इन्तेजार कर रहे हैं। BGMI ने भी घोषणा कर दी थी की वो इंडिया में वापसी करने जा रहा है।
इसी बीच BGMI की ऑफिसियल twitter अकाउंट से जानकारी निकलकर सामने आई है जिसमे उसने बताया है की अब BGMI 29 मई को पूरी तरह से लांच हो जायेगा
जी हाँ BGMI सुबह 5 के 7 बजे के बीच प्ले स्टोर पर पूरी तरह से लांच हो जायेगा और उसका सर्वर भी चालू हो जायेगा
अभी जिन लोगों ने BGMI ने लेटेस्ट वर्शन 2.6 प्ले स्टोर से डाउनलोड कर्र लिया है उनके गेम में सर्वर की समस्या दिखाई दे रही होगी
नये वर्शन में सर्वर फ़िलहाल चालू नही हुआ है वो सिर्फ 29 मई को ही चालू होगा बात करें गेम को डाउनलोड करने की तो आप इसे सीधे तौर पर गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड नही कर सकते हो.
अभी के लिए आप इस गेम को BGMI की ऑफिसियल website पर जाकर AOS डाउनलोड पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हो ।
हालाँकि गेम 29 मई को पूरी तरह से प्ले स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध हो जाएगा