BGMI में प्रो प्लेयर कैसे बने ? 10 बेहतरीन टिप्स
BGMI गेम तो हर कोई खेलना पसंद करता है और खेल में बेस्ट होना चाहता है
तो आप बन सकते है प्रो प्लेयर बस आपको देखनी होगी ये, 10 टिप्स
1. डेली मैच खेले और अपना बेस्ट से बेस्ट परफॉरमेंस दे
2. रोज़ खेलने की प्रैक्टिस करे
3. गेम की सेटिंग को अपने हिसाब से रखे जिसमे आप का खेला आसान हो
4. हर गन के साथ खेलना सीखे और सभी एकिप्मेंट से प्रैक्टिस करे
5. गम में लास्ट तक सर्काइव करना सीखे
6. अपनी टीम के साथ खेले और सबका साथ दे गम में
7. हमेशा अच्छे phone में गेम खेले जिसका प्रोसेसर बढ़िया हो
8. डेली गेम खेले इससे आपके परफोर्मेंस अच्छी होगी
9. अपनी सिक्लस को डेली Improve करें
10. ज्यादा से ज्यादा किल करना सीखें