BGMI में प्रो प्लेयर कैसे बने ?

BGMI में प्रो प्लेयर बनने के लिए आपके BGMI GAME में कुछ सेटिंग करना होगा, और

कुछ बातों का ध्यान रखना होगा जैसे आपके अच्छा INTERNET होना चाहिए, और

मोबाइल में कम से कम 3 GB RAM होना चाहिए जिससे GAME आपके फोन में अच्छा से चल सके

तो आइये जानते है की BGMI में प्रो प्लेयर कैसे बने 

1. अगर आपको BGMI MAIN प्रो प्लेयर बनना हैं तो सबसे पहले आपको अपने CONTROL पर नियत्रण करना होगा

चाहे 2 फिंगर हो या 4 फिंगर CONTROL को अपने हिसाब से सेट करे।

2. TDM या TRAINING MODE खेल कर प्रेक्टिस करे जिससे आप खेल में परफेक्ट हो सके

3. अगर आप ज्यादा दिमाग नहीं लगाना चाहते हैं तो SENSITIVITY को HIGH पर रखो BEST हैं।

4. BGMI में प्रो प्लेयर बनना है तो आप को GAME खेलते समय HEADPHONE का USE जरूर करें

जिससे आपको ENEMY का FOOT STEP पता चल सके जितना हो सके सस्ते BLUETOOTH EARPHONE लगाने से बचे

5. AIM ASSIST SETTING को ON कर ले जिससे  AIM यानि कि आपको दुश्मन में निशाना  लगाने में मदद करेगा