क्या BGMI Lite को Krafton Company द्वारा भारत में लांच किया जायेगा ?
BGMI
पॉपुलर बैटल रॉयल गेम्स में से एक है जो अभी सबसे ट्रेंडिंग गेम्स में से एक है।
जैसा कि आपको पता है कि PUBG इंडिया का भी लाइट वर्जन निकाला गया था।
ऐसा लग रहा है कि इसके डेवलपर क्राफ्टन BGMI गेम का एक नया लाइट वर्जन डेवलप करने का प्लान बना रहे हैं।
क्राफ्टन द्वारा डिस्कॉर्ड चैनल पर एक नए सर्वे के बाद BGMI Lite के बारे में ऑनलाइन बातचीत होना शुरू हो गई है।
यह रिसर्च बताता है कि गेम डेवलपर गेम का एक नया लाइट वर्जन जारी करने की योजना में है और जल्द ही BGMI Lite वर्जन को लॉन्च किया जा सकता हैं।
बैन से पहले यूजर्स के लिए PUBG मोबाइल लाइट उन प्लेयर्स के लिए एक बेहद पॉपुलर ऑप्शन था जो कम परफॉरमेंस वाले स्मार्टफोन का उपयोग करते थे
इस कारण उम्मीद की जा रही है कि Krafton जल्द ही भारतीय यूजर्स के लिए BGMI का लाइट वर्जन रिलीज कर सकता है।
यह गेम बजट स्मार्टफोन्स पर भी चल सकता है और यह कम साइज में आता है।
अगर आप भी लो-एंड प्रोसेसर वाला फ़ोन चलते है तो आपका इंतजार ख़तम होने वाला है
क्युकी आने वाला है BGMI Lite जिसको आप भी खेल सकेंगे अपने 2 GB वाले सस्ते फ़ोन में