PUBG खेल कैसे पैसे कैसे कमाए ? सबसे आसान तरीका 

अगर आप BGMI या पब्जी गेम में अच्छे हो तो गेम खेलके काफी अच्छा पैसा बना सकते हो. 

पब्जी खेलके पैसे कमाने के लिए बहुत सी एप्प मार्किट में मजूद है जो की टूर्नामेंट करती रहती है. 

इन टूर्नामेंट में हिस्सा लेने की एक निश्चित राशी होती है साथ ही winning Amount भी ज्यादा रहता है. आप जितने ज्यादा किल करोगे उतना ज्यादा पैसा बनोगे 

अगर आप अच्छी रैंकिंग पर पहुँच जाते हो तो और भी अछ्छा पैसा बना सकते हो. 

पब्जी से पैसे कमाने का Youtube channel खोलकर भी पैसे कमाने का अच्छा जरिया है. 

आप Youtube पर पब्जी से सम्बंधित अछ्छे अच्छे कंटेंट डालकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हो. 

इसके अलावा आप खुद का टूर्नामेंट एप बनाकर और लोगो को गेम खिलाके काफी अच्छा पैसा बैठे बिठाये छाप सकते हो. 

पब्जी में टूर्नामेंट खिलाने के लिए पहले आपको एक Whatsapp ग्रुप बनाना है फिर पब्जी प्लेयर को ऐड कर देना है. 

इसके बाद पब्जी में रूम क्रिएट करना है और Whatsapp ग्रुप में टूर्नामेंट की घोषणा करनी है और इनाम की राशी भी रखनी है तथा एंट्री फीस भी रखनी है. 

इसके बाद सभी की एंट्री फीस आपके पास आ जाएगी. इसके बाद गेम खिलाना है फिर आपको अपना कमीशन काटकर इनामी राशी विजेता को दे देनी है. 

इस तरह आप ज्यादा से ज्यादा टूर्नामेंट खिलाके और ज्यादा जायदा पैसे बना सकते हो.