क्या BGMI  सच में  बैन हुआ है ?  यह है  असली सच्चाई

सरकार के आदेश के बाद BGMI को प्ले स्टोर और एप स्टोर से हटा दिया गया है 

लेकिन यह कहना की BGMI बैन हो चुका है यह बिलकुल गलत है ऐसा इसलिए क्योंकि 

अगर BGMI बैन हुआ होता तो इसकी Website भी बंद हो जाती साथ ही इसके सारे सर्वर भी बंद हो जाते 

लेकिन ऐसा कुछ नही हुआ है आज भी हम बिना VPN के BGMI खेल सकते हैं ऐसा इसलिए क्योंकि इनके सर्वर अभी भी बैन नही हुए हैं 

तब आपके मन में यह सवाल आएगा की क्या BGMI वापिस आ सकता है ? 

जहाँ तक मेरा अनुमान है  BGMI प्ले स्टोर पर कभी नही आयेगा.  क्योंकि सरकार बहुत सोच समझ के काम करती है.

इसलिए भले अभी BGMI पूरी तरह से इंडिया में बैन न हुआ हो  लेकिन इसके प्ले स्टोर पर आने की उम्मीद तो छोड़ ही दो 

BGMI खेलने के लिए इसे इसकी ऑफिसियल website पर जाकर APK फाइल को डाउनलोड करके खेल सकते हो