शेयर मार्किट में इन्वेस्टमेंट सीखने के लिए 5 Best Youtube Channel

हम सभी शेयर मार्किट के जरिये जल्दी से जल्दी अमीर बनना चाहते हैं.  

शेयर  मार्किट में इन्वेस्ट करने से पहले उसके बारे में अच्छे से जानकारी लेना जरूरी होता है इसलिए मै आपको  Best Youtube Channel बताने जा रहा हूँ जहाँ से आप फ्री में शेयर मार्किट सीख सकते हो 

1. pranjal kamra - शेयर मार्किट में इनका बहुत बड़ा चैनल है और इनका बहुत ही नाम है. इनके चैनल पर 4.63M subscribers हो चुके हैं. 

शेयर मार्किट से सम्बंधित ज्यादातर वीडियो इन्ही के मिलेंगे. इनकी प्ले List में जाकर अच्छे से शेयर मार्किट सीख सकते हो.  

2. True Investing - शेयर मार्किट में इन्वेस्टमेंट के लिए यह भी बहुत ही बढ़िया चैनल है. इनके थंबनेल का डिजाईन बहुत ही बढ़िया है और youtube में इस चैनल ने एक अलग ही पहचान बनाई है. 

इस चैनल के 2 लाख 19 हज़ार सब्सक्राइबर हो चुके हैं. इस चैनल पर सिर्फ शेयर मार्किट में इन्वेस्टिंग और ट्रेडिंग की ही बात होती है और किसी की नही 

3. Pushkar Raj Thakur - शेयर मार्किट में सीखने के लिए यह भी बहुत ही बढ़िया चैनल है. इन्होने सारी चीजें ब्लैकबोर्ड में समझाई है. इनके चैनल पर 6.54M subscribers है. 

इनका समझाने का तरीका बहुत ही बढ़िया है. इनकी प्लेलिस्ट  में क्लिक करके शेयर मार्किट में इन्वेस्टिंग और ट्रेडिंग सीख सकते हो. 

यह थे वो 3 चैनल जहाँ से आप आसान भाषा में शेयर मार्किट सीख सकते हो. इसके अलावा warikoo (2.28M subscribers) और 

Invest Mindset (823K subscribers) Investing, फाइनेंसियल मैनेजमेंट, शेयर मार्किट, मनीमैनेजमेंट और बाकि चीजों के लिए बहुत ही बढ़िया चैनल है.