500 रूपए के अन्दर यह स्टॉक आपको मालामाल कर सकते है.
स्टॉक मार्किट में अच्छा रिटर्न पाने के लिए कम वैल्यू वाले स्टॉक में इन्वेस्ट करना चाहिए
जिन स्टॉक की वैल्यू कम होती है उनके आगे चलकर बड़े बनने और अच्छा मुनाफा देने की काबिलियत होती है.
लेकिन जो स्टॉक पहले ही बड़े हो चुके होते हैं यानि जिन कंपनियों का मार्किट पर अच्छा खासा कब्ज़ा हो चूका होता है वो क्या ही मुनाफा दे सकते हैं.
यहाँ मै 500 रूपए के अन्दर ऐसे स्टॉक के बारे में बताने जा रहा हूँ जो आगे चलकर अच्छा मुनाफा दे सकते हैं.
1. BEL - इस स्टॉक ने पिछले 5 सालों में 81.81% का रिटर्न दिया है.
2. ITC - इस कंपनी का शेयर प्राइस 346 रूपए है. इसने पिछले 1 साल में 48.67% का रिटर्न दिया है.
3. Hindalco Industries Ltd - इस कंपनी का शेयर प्राइस 398.95 रूपए है. पिछले 5 सालों में इसने 47.69% का रिटर्न दिया है.
4. Prakash Pipes - इस कंपनी ने पिछले 5 सालों में 80.61% का रिटर्न दिया है. इस कंपनी का शेयर प्राइस 170.50 रूपए है.
5. Zodiac Energy - इस कंपनी के शेयर प्राइस ने पिछले एक साल में 346.57% का रिटर्न दिया है. इस शेयर प्राइस 143.35 रूपए है.