Beginners के लिए 5 बेस्ट स्टॉक, आँख बंद करके खरीद लो
5 स्टॉक जो की आने वाले समय में बहुत ही अच्छा प्रॉफिट दे सकते हैं.
इसमें एक Large Cap Stock है, एक मिड कैप, एक small कैप, एक माइक्रो कैप और एक पेनी स्टॉक भी है.
1. D mart - यह Shopping की बड़ी कंपनी है और इसके ऑफलाइन स्टोर बहुत ही फेमस है.
शुरू से ही इसने अपने निवेशको को बढ़िया रिटर्न दिया है. पिछले 5 सालों में इसने 278.28% का रिटर्न दिया है. अभी शेयर की वैल्यू 4,298 रूपए है.
2. Aarti Industries - यह एक केमिकल सेक्टर का स्टॉक है. पिछले 5 सालों में इसने 254.15% रिटर्न दिया है. इसका मार्किट कैप 28,293.44 करोड़ है.
3. FCL - यह भी केमिकल सेक्टर का स्टॉक है. एक साल में इसने 199.39% का रिटर्न दिया है. वहीं 5 सालों में इसने 918.08% फीसदी रिटर्न दिया है.
इस स्टॉक का मार्किट कैप 4,055.61 करोड़ रूपए है. अभी इस स्टॉक का प्राइस 366 रूपए चल रहा है
4. Talbros - यह माइक्रो कैप स्टॉक है. इसका फंडामेंटल और ग्रोथ पोटेंसिअल काफी अच्छा है.
कंपनी की स्थापना 1956 में हुई थी
कंपनी ने शेयर ने एक साल में 68.32% का रिटर्न दिया है . वहीं 5 सालों में 145.87% का रिटर्न दिया है. इस समय शेयर की कीमत 484 रूपए है.
5. Auro Labratories LTD - यह एक पेनी स्टॉक है जिसका मार्किट कैप 50 करोड़ है. इसका शेयर प्राइस 75 रूपए है.