Free Fire Max के लिए अब तक के 3 बेस्ट स्मार्टफोन
अगर आप Free Fire Max खेलते हैं तो आपके पास बेहतरीन फोन तो जरूर होगा.
यहाँ मै फ्री फायर मैक्स के लिए अभी तक के सबसे बेस्ट स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहा हूँ
3.
Oneplus Nord CE 2 5G -
फ्री फायर मैक्स के लिए यह सबसे बेस्ट फ़ोन है इसमें GB RAM, 128GB Storage दी गयी है.
इस फ़ोन में
65W का SUPERVOOC चार्जर दिया है जिससे यह सिर्फ 15 मिनट में चार्ज हो जाता है. इस फोन का प्राइस 25,000 रूपए है..
*6.43 inch, 90Hz FHD+ AMOLED Display
*4500mAh battery
2. Apple iPhone 13 Pro Max (128GB) - Silver - इस फ़ोन के बारे में मुझे बताने की जरूरत नही है. iphone गेमिंग के लिए काफी माने जाते हैं..
इनका प्रोसेसर एंड्राइड से काफी अच्छा रहता है और हर मामले में Iphone, एंड्राइड को कड़ी टक्कर देता है..
1. iQOO Neo 6 5G - इस फ़ोन की कीमत 30,000 रूपए है. यह एक बेहतरीन डिजाईन और कैमरे के साथ सबसे बेस्ट फ़ोन है.
इसमें 8GB RAM, 128GB Storage दी गयी है और लेटेस्ट Snapdragon® 870 5G दिया गया है .
*Snapdragon 870 5G
*80W FlashCharge Technology
*120Hz E4 AMOLED Display
*64MP OIS Main Camera
स्मार्टफोन खरीदने के लिए क्लिक करें
Learn more