Share Market में बिना टेंसन Invest करें ? Best App और Low Charges
शेयर मार्किट में इन्वेस्ट का चलन लोगों में दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है.
नये लोग को पता नही होता की आखिर वो किस एप में अपना अकाउंट खोलें जिससे उनको आगे चलकर दिक्कत न हो
अगर आप शेयर मार्किट में लम्बे समय तक बिना टेंसन इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो यह App आपके लिए बेस्ट है.
मै बात कर रहा हूँ Groww App के बारे में. आइये जानते हैं इसमें अकाउंट खोलने पर क्या फायदे और नुकसान मिलेंगे.
1. Groww App में आप फ्री में डीमेट और ट्रेडिंग अकाउंट खोल सकते हो.
2. इसमें अकाउंट मेंटिनेंस चार्ज भी फ्री है जो की बाकि ब्रोकर साल में 300 से 700 तक चार्ज करते हैं.
3. Groww भारत का तीसरा सबसे ज्यादा यूजर वाला ब्रोकर है.
4. इसका इंटरफ़ेस बहुत ही आसान है और फीचर भी बाकि ब्रोकर से काफी अच्छे दिए हुए हैं
5. Groww में आप म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट, शेयर में इन्वेस्ट और ट्रेडिंग एक साथ एक ही एप में कर सकते हो.
6. इसमें आप US equities, US ETFs, US FDs, और digital gold भी खरीद सकते हो जो बाकि कोई ब्रोकर यह सुविधा नही देता है.
7. अभी इसमें Commodity और Currency trading के options नही दिए गये हैं यानि इनमे ट्रेड नही कर सकते हो.
1. वो लोग जो शेयर, म्यूच्यूअल फण्ड, गोल्ड इत्यादि में इन्वेस्टमेंट में इंटरेस्टेड है वो लोग Groww में अकाउंट खोल सकते हो
Groww App किनके लिए बेस्ट है ?
2. वो लोग जो कम ब्रोकरेज में सिर्फ इन्वेस्टमेंट पर फोकास करना चाहते है उनके लिए बेस्ट है
वो लोग जो ट्रेडिंग करना चाहते हैं उनके लिए यह एप नही है. ट्रेडिंग के लिए आवश्यक मार्जिन नही मिलता है.
Groww App किनके लिए बेस्ट नही है ?
Groww App में अकाउंट कैसे खोलें ? जानकारी के लिए नीचे Learn More पर क्लिक करें
Learn more
Thanks
Reading
For