बिना किसी एप को डाउनलोड किये उसको रेफ़र करके पैसे कैसे कमाए ?
आज के समय में बहुत लोग App को Refer करके काफी अच्छा पैसा कमा रहे हैं.
किसी App के रेफरल प्रोग्राम में ज्वाइन होने के लिए उसको डाउनलोड करके अकाउंट बनाना होता है.
हालाँकि अब बिना एप को डाउनलोड किये भी रेफ़र कर सकते हो और पैसे कमा सकते हो. आइये जानते हैं कैसे ?
1. गूगल प्ले स्टोर पर बहुत सी ऐसी एप आ गयी है जिसमे रेफरल प्रोग्राम की लगभग सभी App उपस्थित होती हैं.
2. OneCode, Banksathi और Gromo App बढ़िया एप है इनमे अकाउंट बनाकर Referral के जरिये पैसा कमा सकते हो.
3. इन Apps में Demat Account Refer App, Bank Account Refer App, Credit Card Refer, Loan App Refer जैसी बहुत सी एप मिल जाएँगी
4. इन Apps की खास बात यह है की Referral द्वारा कमाए हुए पैसे पर बहुत ही कम कमीशन लेती है.
5. कमाए हुए पैसे को आप आसानी से बैंक में ट्रान्सफर भी कर सकते हो.
इन Apps के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए google पर
Everythingtricky
सर्च करके और पहली website पर जाकर जानकरी ले सकते हो
Thanks
Reading
For