ये 5 ऑनलाइन बिज़नस 22 की उम्र में ही करोडपति बना देंगे
ऑनलाइन बिज़नस तेज़ी से लोगों के बीच बढ़ रहा है यहाँ तक की दुनिया के अमीरों की list में शामिल जेफ़ बेजोस और mark जुकरबर्ग भी ऑनलाइन बिज़नस से ही अमीर बने है
1. Instagram Page - आप अपना खुद का इन्स्ताग्राम पेज बनाकर उसमे बेहतरीन कंटेट डालकर अच्छे followers ला सकते हो फिर कमाई कर सकते हो
2. Graphic Design - आप अपनी ग्राफ़िक डिजाईन की एजेंसी खोल सकते हो और कस्टमर के मुताबिक डिजाईन बनाकर उसको बेच सकते हो
3. वीडियो एडिटिंग - आप वीडियो एडिटिंग का भी बिज़नस कर सकते हो इसके लिए आपको सोशल मीडिया पर अपना पेज बनाना होगा और अपनी एडिटिंग को लोगों दिखाना होगा
4. ब्लॉग - अगर आपको किसी चीज के बारे में बहुत ही नॉलेज है तो उसको अपने ब्लॉग के माध्यम से अपनी भाषा में बता सकते हो और फिर एफिलिएट मार्केटिंग तथा ads से पैसे कमा सकते हो.
5. Youtube - Youtube के जरिये आप लाखो, करोड़ो लोगों तक पहुँच सकते हो और अपनी सर्विस के बारे में लोगों को बता सकते हो और पैसे कमा सकते हो.
Youtube पर आप कांटेस्ट क्रिएशन के जरिये भी पैसे कमा सकते हो, कंटेंट क्रिएशन में पैसा पैसा ads और sponsher शिप से मिलता है