Instagram में वीडियो एडिट करने के लिए 5 Free Video Editing Apps 

1. Inshot - इस एप की रेटिंग 4.8 है और 50 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर लिया है. 

2. VN Editor -  यह एक फ्री वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेर है जिसमे कमाल के इफ़ेक्ट दिए हैं जो की इन्स्ताग्राम के लिए परफेक्ट है. 

3. Instagram - Instagram खुद एक बढ़िया वीडियो एडिटिंग एप है जिसमे आप आसानी से वीडियो एडिट कर सकते हैं. 

4. CapCut - यह एक बेहतरीन वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेर है. इसको 4.4 की रेटिंग मिली है और 10 क्र्रोड़ से ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं. 

5. Quik - इस वीडियो एडिटिंग एप की रेटिंग 4.4 है इसको एक करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है. 

6. Imovie - इसको भी इन्स्ताग्राम रील्स के लिए इश्तेमाल किया जा सकता है हल्नाकी इसकी रेटिंग 3.1 और इसका साइज़ 10 MB है. 

तो यह थे वो 6 Instagram video editing apps. इनमे से किस Apps का इश्तेमाल करना चाहेंगे आप कमेंट करके जरूर बताना.