5 बेस्ट सरकारी नौकरी जिसमे इज़्ज़त और पैसा दोनों बहुत मिलेगा
आज हम बात करते है उन नौकरी के बारे में जिसमे हम्हे पैसे और इज्ज़त दोना
बेहिसाब
मिलेगा
1.
IAS, IFS and IPS
एक आईएएस और आईपी एस दोनों की हीं स्टार्टिंग मासिक सैलरी तकरीबन 56 हज़ार रुपए होती है और 1.50 लाख तक होती है
2. NDA and Defense Services
इन क्षेत्र में जॉब होना बहुत हीं सम्मानजनक माना जाता है क्योंकि ये जॉब आपको अपने देश और देशवासियों की शत्रुओं से रक्षा करने का अवसर प्रदान करता है
इसमें आपकी मासिक सैलरी 50 हज़ार से लेकर 1 लाख रुपए तक होती है
3.
ISRO, DRDO Scientists/Engineers
ये जॉब्स आपको अपने देश के स्पेस रिसर्च से सम्बन्धित प्रोजेक्ट्स पर काम करने का अवसर प्रदान करती हैं
प्रति माह सैलरी लगभग 60 हज़ार रुपए मिलती है और एक्स्पेरिन्स्स के साथ लाखो रुपय तक होती है
4. RBI Grade B
प्रति माह सैलरी 67 हज़ार और
साथ हीं रहने के लिए 3 बीएचके फ्लैट, ट्रेवलिंग अलाउंस, आपके बच्चों की शिक्षा के लिए राशि इत्यादि बहुत सारी सुविधाएँ भी मिलती हैं.
5.
Assistant Professor, Lecturer in Government College
आप सबको पता ही है की टीचर को कितनी इज्ज़त मिलती है अगर आप गवर्नमेंट कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर बन जाते हो तो फिर क्या कहने
असिस्टेंट प्रोफेसर की सैलरी इनके एक्स्प्रिएंस के साथ-साथ बढती जाती है