BGMI में ज्यादा फाइट लेने के लिए लैंड करने की 4 बेस्ट जगहे
BGMI में अगर आप प्रो प्लेयर है 4 जगह ऐसी है जहाँ पर आप उतरकर बढ़िया फाइट ले सकते हो.
अगर आप अपना F/D रेश्यो मेन्टेन करना चाहते हो तो यहाँ हम फाइट लेने के लिए 4 सबसे बेस्ट जगह के बारे में बताएँगे.
1. Miramar का Pecado - गेम में यह सबसे खतरनाक जगह मानी जाती है. यहाँ पर लूट भी अच्छी मिलती है और बंदे भी काफी सारे आते हैं.
2. Sanhok का Bootcamp - अगर आप Sanhok खेलते हैं तो यहाँ पर उतरकर आप लोगो की बढ़िया तरीके से बजा सकते है.
3. Erangel का Sosnovka Military Base - ज्यादातर लोग Erangel मैप ही खेलते हैं इस जगह पर आप पेटियों की लाइन लगा सकते हो.
4. Livik का Midstein - लिविक मैप में दुश्मन को मारने के लिए यह जगह भी काफी बढ़िया है. यहाँ पर आकर आप अपने खेलने की स्किल को इम्प्रूव कर सकते हो.
तो यह है वो 4 जगहें जहाँ पर आप दुश्मनों की खूब पिटाई कर सकते हो और दुश्मन ढूँढने के लिए ज्यादा इन्तेजार भी नही करना पड़ता है.
आपको इनमे से कौन सी जगह जायदा पसंद है कमेंट करके जरूर बताना